औरंगाबाद रेल हादसे में जान गंवाने वाले 16 मजदूरों की हुई पहचान, देखिए नाम और पता | Identification of 16 workers who lost their lives in Aurangabad railway accident, see name and address

औरंगाबाद रेल हादसे में जान गंवाने वाले 16 मजदूरों की हुई पहचान, देखिए नाम और पता

औरंगाबाद रेल हादसे में जान गंवाने वाले 16 मजदूरों की हुई पहचान, देखिए नाम और पता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 8, 2020 12:34 pm IST

भोपाल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार देर रात हुए रेल हादसे में मध्यप्रदेश के 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी 16 मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इनमें से 11 शहडोल जिले और 5 उमरिया जिले के थे। ये सभी मजदूर औरंगाबाद से मध्य प्रदेश स्थित अपने गृह जनपद के लिए ​पैदल ही निकले थे। करीब 40-45 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ये सभी थककर औरंगाबाद-जालना रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे।

ये भी पढ़ें:Watch Video: मंत्री शिव डहरिया के बंगले में गिरी आकाशीय बिजली, बंगले पर ही मौजूद थे मंत्री डहरिया

इन मजदूरों पर थकान इतनी हावी थी कि इन्हें मालगाड़ी के आने का पता ही नहीं चला, ये गहरी नींद में सोते रहे और इनके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर भुसावल के लिए निकले थे। यहां से वे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: बदला मौसम का मिजाज, चली तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ जमकर हुई बारिश, ग…

इस हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया था, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है कि मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता! संवेदना से मन भर जाता है। मैंने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से बात की है और उनसे त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है।’

ये भी पढ़ें: निगम फिल्टर प्लांट में खर्च करेगा 1 करोड़ 53 लाख, मेयर इन काउंसिल क…

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम इस प्रकार हैं —

1) धनसिंग गोंड, शहडोल
2) निरवेश सिंग गोंड, शहडोल
3) बुद्धराज सिंग गोंड, शहडोल
4) अच्छेलाल सिंग, उमरिया
5) रबेंन्द्र सिंग गोंड, शहडोल
6) सुरेश सिंग कौल, शहडोल
7) राजबोहरम पारस सिंग, शहडोल
8) धर्मेंद्रसिंग गोंड, शहडोल
9) बिगेंद्र सिंग चैनसिंग, उमरिया
10) प्रदीप सिंग गोंड, उमरिया
11) संतोष नापित, शहडोल
12) ब्रिजेश भेयादीन, शहडोल
13) मुनीमसिंग शिवरतन सिंग, उमरिया
14) श्रीदयाल सिंग, शहडोल
15) नेमशाह सिंग, उमरिया
16) दीपक सिंग, शहडोल

ये लोग हुए हैं घायल

1) सज्जन सिंग धुर्वे, मंडला
2) इंद्रलाल धुर्वे, मंडला
3) वेरेंद्र सिंग गौर, उमरिया
6) शिवमान सिंग गौर, शहडोल

 
Flowers