ICSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

ICSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - May 30, 2017 / 04:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

 

द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड यानि. ICSE ने सोमवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए। इसी के साथ प्रदेश के करीब 5 हजार स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया। रायपुर के रेडियंट वे स्कूल की छात्रा निहारिका राठी ने 98 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। रायपुर की निहारिका कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा हैं और फिलहाल सीए की तैयारी कर रही हैं। वहीं, रायपुर की ही छात्रा उर्जिता झाबक ने  97.25 परसेंट मार्क्स हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अंकित अग्रवाल ने 96 परसेंट मार्क्स स्कोर किया है। 10वीं के रिजल्ट में राजकुमार कॉलेज की अपूर्वा चावड़ा ने 96.60 परसेंट अंक के साथ प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है। सेंट जेवियर्स की स्टूडेंट वसुंधरा ने भी इतने ही अंक हासिल कर 10वीं बोर्ड में प्रदेश में पहला स्थान बनाया है।