IBC24 के खास कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, कौशल्या मंदिर और रामपथ गमन पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को दिया जवाब

IBC24 के खास कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, कौशल्या मंदिर और रामपथ गमन पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह कहना गलत है कि कांग्रेसियों को रामलला अभी याद आ रहें हैं। श्री साहू ने कहा कि मै यह बात प्रमाणिकता के साथ कहना चाहता हूं कि भाजपा के लोगों से ज्यादा धार्मिक कांग्रेस के लोग हैं, आप उनके घरों में जाकर देख सकते हैं कि किन लोगों के घरों में मंदिर और रामलला की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि चाहे दुर्गा पूजा हो या गणेश पूजा आप हर पांडाल में जाकर देख सकते हैं कि कहां कांग्रेस के लोग हैं, कहां भाजपा के लोग। उन्होंने कहा कि सुबह 5 उठकर बड़े मंदिरों में भी जाकर वहां कांग्रेस के लोगों को जाकर देख सकते हैं। मेरा दावा है कि कांग्रेस के लोग अधिक मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंःIBC24 के खास कार्यक्रम में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बीते दो वर्षों में सर्वाधिक नक्सली मारे…

उन्होंने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के चंद्रखुरी मंदिर और रामवन गमन पथ पर दिए बयान पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम को दलगत राजनीति में नहीं घसींटना चाहिए, भगवान राम हमारे अंदर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ चीज मान्यताओं के आधार पर चलता है, कुछ शोध अध्ययनों पर आधारित होते हैं और कुछ वेद ग्रंथों में मिलती हैं। उन्होंने कहा कि यह बात प्रमाणित है कि चंद्रखुरी में ही एकमात्र कौशल्या माता मंदिर है। उन्होंने डॉ मन्नूलाल यादव की एक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि इसमें कौशल्या माता की जन्मभूमि के बारे में साफ लिखा है इस पुस्तक के संरक्षक मंडल में यही भाजपा के तमाम पूर्व मंत्री हैं।

ये भी पढ़ेंः ख़ास बातचीत में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नशे के कारोबारियों प…