रायपुर। पुलिस लाइन के स्टेट हैंगर पर फोटोशूट मामले में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिम्मेदार ड्राइवर योगेश्वर साय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विमानन विभाग ने हेलीकॉप्टर में फोटोशूट को सुरक्षा में गंभीर चूक माना है। डायरेक्टर विमानन नीलम नामदेव एक्का ने इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें- प्रदेश में 65,000 लोगों को उपलब्ध होंगे रोजगार, 104 औद्योगिक इकाइयो…
विमान विभाग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। आपको बदा दें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश का भरोसेमंद न्यूज़ चैनल IBC24 इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। खबर दिखाए जाने के बाद इस मामले की गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ बजट 2021: राज्यपाल उइके ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, ज…
आपको बता दें पुलिस लाइन स्थित स्टेट हैंगर पर सरकारी हेलीकॉप्टर पर एक कपल ने फोटोशूट करवाया था जो अब वायरल हो रहा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : सरकारी हेलीकॉप्टर पर कपल ने कराया फोटो शूट, कांग्रेस ने…
इस मामले में सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग लगाने के साथ सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भी सीएम की सुरक्षा में सेंध का लगाने का आरोप लगाया था।