राष्ट्रपति कोविंद के हाथों सम्मानित हुआ IBC24, विधानसभा चुनाव में चलाया था मतदाता जागरुकता अभियान, चेयरमैन सुरेश गोयल ने लिया अवार्ड

राष्ट्रपति कोविंद के हाथों सम्मानित हुआ IBC24, विधानसभा चुनाव में चलाया था मतदाता जागरुकता अभियान, चेयरमैन सुरेश गोयल ने लिया अवार्ड

राष्ट्रपति कोविंद के हाथों सम्मानित हुआ IBC24, विधानसभा चुनाव में चलाया था मतदाता जागरुकता अभियान, चेयरमैन सुरेश गोयल ने लिया अवार्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 25, 2019 8:14 am IST

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के भरोसेमंद न्यूज चैनल IBC24 को नेशनल मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया है। IBC24 को यह अवॉर्ड मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बेहतर कार्य करने के लिए प्रदान किया गया।

शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नई दिल्ली के जोरावर ऑडिटोरियम, मानेकसा सेंटर में यह अवार्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने ग्रहण किया। इस मौके पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, चीफ इलेक्शन कमीशन सुनील अरोरा भी मौजूद थे। भारत निर्वाचन आयोग ने IBC24 को इस उपलब्धता पर बधाई दी है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में भी मतदाता जागरुकता के लिए बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें : सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म “भारत” का टीजर आउट ,विभाजन का दर्द बयां करती फिल्म ईद में होगी रिलीज 

 ⁠

बता दें कि IBC24 ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में दिसंबर माह में संपन्न विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष कैम्पेनिंग के लिए और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया था।

 

 


लेखक के बारे में