IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है।
इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि इस दौरान सीएम साय ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की रहने वाली छात्रा धनिका निषाद को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणाम खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में महरूम खुर्द, गुरु घासीदास हायर सेकेंडरी स्कूल ठेलकाडीह की छात्रा धनिका निषाद ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। धनिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्राचार्य और स्कूल प्रबंधन को दिया। पानी की कमी से लगातार जूझ रहे इस पथरीले गांव में इनके माता-पिता के पास मात्र एक एकड़ जमीन है।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: छात्रा की माता पिला बाई और पिता होरीलाल निषाद, दोनो मजदूरी करके तीन बच्चों का गुजारा करते हैं। धनिका को सिविल सर्विस में जाने की इच्छा है। गार्डनिंग, ट्रेवलिंग, मेहंदी में रुचि है। बोर्ड परीक्षा को लेकर धनिका टॉप टेन में अपना स्थान बनाना चाहती थी। उसने बताया कि क्लास 1 से 8 तक क्लास में पहले स्थान पर रही। प्राइमरी और मिडील तक गांव में पढ़ी इसके बाद ठेलकाडीह में पढ़ाई की।
MP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
7 hours agoAadhar Card New Rules : आधार कार्ड को लेकर आया…
11 hours agoPM Kisan Samman Nidhi Update : पीएम किसान योजना पर…
12 hours agoBudget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
13 hours ago