रायपुर। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई को एक और बड़ी जिम्मेदारी राज्य सरकार ने दी है । राज्य सरकार ने 2009 बैच के आईएएस समीर विश्नोई को राज्य का चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर नॉमिनेट किया है।
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस के सभी सात आरोपी गिरफ्तार
चिप्स के साथ उनका यह अतिरिक्त प्रभार होगा। राज्य सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चिप्स के सीईओ को राज्य का सीआईएसओ नॉमिनेट किया गया है। उद्यम को स्थापित करने, सूचना संपत्ति और प्रौद्योगिकी को संरक्षित करने की जिम्मेदारी के तहत ये निर्णय लिया गया है ।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में होम आइसोेलेशन में 10 हजार से अधिक एक्टिव मरीज, 57 हजा..
यह विभाग सूचना प्रौद्योगिकी के जोखिमों को कम करने उद्यम में प्रक्रियाओं की पहचान, विकास और रखरखाव के लिए कर्मचारियों को निर्देशित करता है। साथ ही उचित मानकों और नियंत्रणों को स्थापित भी करता हैं ।