बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले में IAS अनिल टुटेजा और IAS आलोक शुक्ला को अग्रिम जमानत मिल गई है।
पढ़ें- बिलासपुर में मिले 25 नए कोरोना मरीजों में आरटीओ अधि
ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दोनों के खिलाफ जांच कर रहा है। दोनों ने मामले में अग्रिम जमानत याचिका की लगाई थी। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। जस्टिस अरविंद चंदेल की कोर्ट ने अब फैसला जारी कर दिया है।
पढ़ें- समलैंगिक पत्नी से संबंध बनाना चाहा तो कटर से टुकड़े…
गौरतलब है कि नागरिक आपूर्ति निगम के 28 ठिकानों पर छापा मार कर करोड़ों रुपए बरामद किए थे। इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसमें अनिल टुटेजा और डॉ आलोक शुक्ला का नाम नहीं था।
पढ़ें- बहन के साथ गली से गुजर रही युवती से छेड़छाड़, बाइक ..
ऐन चुनाव के पहले करीब ढाई साल बितने के बाद राज्य सरकार ने पूरक चलान पेश करते हुए दोनों ही अधिकारी के नाम शामिल किए थे। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में जनवरी 2019 में केस दर्ज किया था।