आपसी झगड़े से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, शव जंगल में फेंका
आपसी झगड़े से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, शव जंगल में फेंका
हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 31 मई (भाषा) जिले के मोदी नगर रोड स्थित नंगोली गांव निवासी एक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े के बाद पत्नी की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया और पुलिस को उसकी हत्या किए जाने की सूचना दी।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में शव बरामद होने और प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी सुशील कुमार ने सोमवार को 112 परफोन करके पुलिस को अपनी पत्नी के लापता होने और उसकी हत्या किए जाने की आशांका जतायी थी।
एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुशील की सूचना पर पुलिस ने महिला की खोजबीन की, तो उसका खून से लथपथ शव जंगल में पड़ा मिला।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुशील ने पूछताछ में बताया कि उसने गृह क्लेश के चलते सोमवार की सुबह अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या करने के बाद शव जंगल में फेंक दिया
था और खुद ही पत्नी की हत्या की खबर पुलिस को दी।
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं अर्पणा
अर्पणा

Facebook



