जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले शहर जबलपुर के सिहोरा में बीजेपी के दो विधायक एवं एक पूर्व विधायक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव करने पहुंच गए। बीजेपी ने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल के खिलाफ बत्तमीजी का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल लालजी टंडन ने दिए निर्देश, आम लोगों के लिए खुला रहेगा राजभवन, जानिए
दरअसल बीजेपी का कहना है कि 28 जुलाई की रात जब पूर्व पार्षद अंकुश नायक (ankush nayak jabalpur parshad) अपने साथियों के साथ स्टेशन से लौट रहे थे तो ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल आशीष बघेल ने शराब के नशे में उनकी बाइक रोककर बत्तमीजी करते हुए कॉलर पकड़कर उनके साथ गाली गलौज की थी।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कमलनाथ की राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात, प्रदेश की
बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस रवैये को आम जनता के लिए गलत बताया और चेतावनी दी कि यदि इन हालातों में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। भाजपा के बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय (pranay pandey mla BAHORIBAND), सिहोरा विधायक नंदिनी मरावी (nandini maravi mla sihora) एवं पूर्व विधायक दिलीप दुबे (dilip dubey ex mla)समेत बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर सिहोरा एसडीओपी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।