पिपरिया। सरकार भले ही कितने जतन कर लें पर गरीब को न्याय और सम्मान मिलना अभी भी कोसों दूर है। भले ही गाँधी जयंती का दूसरा दिन हो पर गरीब को न्याय और सम्मान मिले इसकी चिंता किसी को नहीं। मानवता को झकझोर देने वाला और समाज को शर्मसार करने का यह मामला पिपरिया का है जहां एक युवक के शव को कचरा वाहन में रखकर अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़ें — कांग्रेस नेता ने ही अपनी सरकार को घेरा, कहा हनीट्रैप में अधिकारियों को बचाने की कोशिश, सरकार ईमान…
मामला पिपरिया मंगलवारा थाना के हथवास इलाके का है जहां एक युवक का 3 -4 दिन पुराना शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने नगर पालिका से कचरा वाहन बुला कर शव पंचनामा और पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया। आखिर लावारिश शव का हाल भी अधिकारियों
ये भी पढ़ें — महिलाओं ने अधिकारियों और नेता प्रतिपक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा …
यहाँ पर कई सालों से जमे अधिकारियों को गरीबों के सम्मान और उनके जज्बात से कोई लेना देना नही है। युवक के शव को चार कंधे तो क्या एक साफ वाहन या एंबुलेंस तक नसीब नही हुई और उसके शव को कचरा वाहन में रखकर कार्यवाही के लिए इधर उधर ले जाया गया।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/zHjWthImtGM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>