मानवता हुई शर्मसार! अब केशकाल में सामूहिक दुष्कर्म, लिफ्ट देने के बहाने तीन दरिदों ने युवती को बना डाला हवस का शिकार

मानवता हुई शर्मसार! अब केशकाल में सामूहिक दुष्कर्म, लिफ्ट देने के बहाने तीन दरिदों ने युवती को बना डाला हवस का शिकार

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

केशकाल। देश भर में इन दिनों बलात्कार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, बीते दिनों हुए उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए बलात्कार और प्रदेश के बलरामपुर में दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा है कि कोंडागांव जिले के केशकाल में भी हैवानों की हैवानियत सामने आयी है। सड़क पर खड़ी युवती को लिफ्ट देने के नाम पर ट्रक में सवार युवकों ने सामूहिक रूप से बलात्कार कर दिया। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:भाजपा ने कहा बलरामपुर रेप पीड़िता से भी मिलें राहुल-प्रियंका, उन्हे भेजेंगे प्लेन टिकिट, कांग्रेस…

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती बनियागांव से 1 अक्टूबर को कोंडागांव जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। तभी ट्रक क्रमांक सीजी 18 एच 0735 ने रोका और कोंडागांव छोड़ दूंगा कहकर ट्रक में बैठा लिया लेकिन कोंडागांव पहुंचने के बाद भी ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका और सीधा केशकाल घाट तक ले आया। जहां ट्रक में सवार तीनों युवकों, चालक बसन्त गुप्ता, संदीप गुप्ता और संजय दुर्गम जो कि किरन्दुल के निवासी हैं। इन लोगों ने युवती के साथ अनाचार किया और फिर अपने साथ सिलतरा (धरसींवा) लेकर चले गए।

ये भी पढ़ें: मंत्री शिव डहरिया को ‘गेट वेल सून’ वाले कार्ड सौंपेंगे भाजयुमो कार्…

सिलतरा में ट्रक से युवक लोह गिट्टी को अनलोड कर रहे थे, तभी किसी प्रकार से ट्रक से युवती भाग निकली और पास के होटल में जा कर अन्य लोगों को हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कॉल करके पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता के बयान पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: #IBC24AgainstDrugs, नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम को छत्तीसगढ़ कांग्र…

केशकाल थाना के उप निरीक्षक आर.पी. सिन्हा ने बताया कि मामला गंभीर होने के चलते कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशनुसार तत्काल पुलिस की एक टीम गठित कर 3 अक्टूबर के सुबह सिलतरा के लिए रवाना किया गया। वहां से आरोपियों और पीड़िता को केशकाल लाया गया। सामूहिक रूप से बलत्कार करने को लेकर उक्त आरोपियों के ऊपर धारा 363, 376 (घ) भादवि. कायम कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है तथा पीड़िता को सखी केंद्र कोंडागांव भेजा गया।