Dhar News:धार। मध्य प्रदेश में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिला रहा है। यहां धार जिले में ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्राले ने सामने से आ रही यात्री बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक और कार भी इसकी चपेट में आ गए जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे है स्थानीय की मदद से सभी घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गणपति घाट के धामनोद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मौके पुलिस पहुंची और मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
खबर जारी है….