हनीट्रैप : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पांचों आरोपियों की पेशी, पुलिस ने कोर्ट से मांगी वॉइस सैंपल और हैंडराइटिंग लेने की अनुमति

हनीट्रैप : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पांचों आरोपियों की पेशी, पुलिस ने कोर्ट से मांगी वॉइस सैंपल और हैंडराइटिंग लेने की अनुमति

  •  
  • Publish Date - October 14, 2019 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

इंदौर। हनीट्रैप मामले में आज पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत की तारीख खत्म होने के बाद जिला कोर्ट में सभी आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गई । जिला कोर्ट में न्यायालय के समक्ष पुलिस ने आरोपी श्वेता पति विजय जैन और आरती दयाल के वॉइस सैंपल और हैंडराइटिंग सैंपल के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी। वहीं इस अनुमति पर श्वेता पति विजय जैन के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने आपत्ति की है।

यह भी पढ़ें — IPS उदय किरण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पूर्व विधायक की पिटाई करने पर हाईकोर्ट ने दिया था FIR दर्ज करने का निर्देश 

वकील ने कोर्ट में यह भी कहा है कि सभी आरोपियों को जेल में आम कैदियों की तरह सुविधा नहीं मिल रही है और प्रताड़ित किया जा रहा है। कोर्ट ने आपत्ति को स्वीकार करते हुए वकील धर्मेंद्र गुर्जर से लिखित में कल कोर्ट में जवाब मांगा है कि किस आधार पर पुलिस को हैंडराइटिंग और वॉयस सैंपल की अनुमति नहीं दी जाए।

यह भी पढ़ें — जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चिंग पैड तबाह, भारतीय सेना की कार्रवाई में कई आतंकियों के भी मारे जाने की खबर

वहीं इस पूरे मामले में कल कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। फिलहाल आरोपियों के लिए कोई भी जमानत याचिका दाखिल नहीं की गई है ।

यह भी पढ़ें — छोटे भूखण्डों के पंजीयन से क्रेता-विक्रेता दोनोें खुश, इस वर्ष करीब 75 हजार भूखण्डों का हुआ पंजीयन

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/WZADsbf0Jas” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>