गृहमंत्री ने कहा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर दुकानें 7 दिन के लिए होंगी सील, FIR भी होगी दर्ज

गृहमंत्री ने कहा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर दुकानें 7 दिन के लिए होंगी सील, FIR भी होगी दर्ज

गृहमंत्री ने कहा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर दुकानें 7 दिन के लिए होंगी सील, FIR भी होगी दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: June 1, 2020 4:33 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दुकानदारों ने lockdown नियमों का पालन नहीं किया तो दुकान 7 दिन के लिए सील कर दी जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने खरगौन के एक दुकानदार का हवाला देते हुए बताया कि खरगौन में एक दुकान से संक्रमण फैला इसलिए दुकान सील कर दी। उन्होने कहा कि ऐसे दुकानदारों पर FIR भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 8283 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 5003 लोग हुए स्वस्थ, 2922 एक्टिव केस

वहीं खरगौन में कोरोना फैलाने वाला वीडियो वायरल करने वाले 2 युवकों पर भी एफआईआर होगी क्योंकि ये दोनों लड़के चीन में मेडिकल की पढ़ाई करके लौटे थे और वीडियो वायरल करके लोगों को दहशत में डाल रहे थे कि वो कोरोना को फैलाना जानते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: दो IAS अफसरों का तबादला, देखिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना

वहीं कोरोना से बचाव के लिए सरकार सरकार कोरोना वालंटियर बनाने जा रही है। एनसीसी एनएसएस और जनअभियान परिषद की मदद से सरकार जनजागरण अभियान चलाएगी। अनलॉक 1 को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा कि कोरोना सैंपल लेने की स्ट्रेंथ बढाई है। कल सिर्फ 198 नए केस आये थे जो राहत की बात है। और आज आज 194 नए केस आये हैं। एक्टिव केस 2922 हैं MP में रिकवरी रेट 60 फीसदी हो गयी है।

ये भी पढ़ें: दिव्यांग छात्रों के लिये 12th एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com