कोरोना के नए वैरियेंट ने बढ़ाई सरकार की टेंशन ! गृहमंत्री ने कहा- रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगेगा रासुका, तीन दिन में खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत | Home Minister said- black marketing of Remedesvir will be effected, oxygen shortage will end in three days

कोरोना के नए वैरियेंट ने बढ़ाई सरकार की टेंशन ! गृहमंत्री ने कहा- रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगेगा रासुका, तीन दिन में खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत

कोरोना के नए वैरियेंट ने बढ़ाई सरकार की टेंशन ! गृहमंत्री ने कहा- रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगेगा रासुका, तीन दिन में खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 25, 2021/8:35 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है…24 अप्रैल को 12,918 संक्रमित मिले हैं…इस दौरान पूरे प्रदेश में 104 मौतें भी हुई हैं…जबकि अकेले भोपाल के एक श्मशान घाट में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किए शवों की संख्या 155 है…पॉजिटिविटी रेट लगातार 23प्रतिशत पर बना हुआ है…हालात और बिगड़ने वाले हैं क्योंकि मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के दूसरे वैरियेंट ने दस्तक दे दी है…सरकार भी इसको लेकर चिंता मे है।

read more: भोपाल में सेना का पहला कोविड सेंटर तैयार, उधर आज से शुरू होगा रेलवे…

दरअसल सरकार मानती है कि प्रवासी मजदूरों के घर लौटने और कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं के गांवों में पहुंचने की वजह से भी हालात बिगड़े हैं…लिहाजा मध्यप्रदेश सरकार ने गांवों, कस्बों में संक्रमित प्रवासी मजदूरों और कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को खोजने और उनकी निगरानी करने के लिए टास्क फोर्स बनाई है। पटवारी और संरपंचों की मदद से सरकार ग्रामीण इलाके में संक्रमितों की तलाश कर उन्हें क्वारंनटाइन सेंटर में भेज रही है…ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके…गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर तैयार है…खासकर सरकार का फोकस ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को रोकना है…इसके लिए आइसोलेशन सेंटर बना रहे हैं।

read more: मंदसौर में 3 मई तो सागर में 1 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू.. आदेश जारी

वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है…कोरोना के हालातों से निपटने के लिए नरोत्तम मिश्रा औऱ डीजीपी विवेक जौहरी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने रणनीति बनाई है…बैठक से निकलने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना की वजह से पुलिस के सैंकड़ों जवान खत्म हुए हैं…ये कुर्बानी याद रखी जाएगी। वहीं रेमडेसीविर की कालाबाजारी पर गृह मंत्री ने कहा कि अब तक भोपाल, इंदौर मे 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं…इनके खिलाफ रासुका भी लगाई जाएगी।

read more: जंगलों में पसरा डकैतों का आतंक! 3 चरवाहों का अपहरण कर 64 बकरियां ले…

वहीं मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दो से तीन दिन के भीतर सब ठीक हो जाएगा…ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने टास्क फोर्स बनाया है…जो कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखे हुए है…गृह मंत्री ने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में डॉक्टरों से अस्पतालों में मरीज के परिजन हिंसा कर रहे हैं जो ठीक नहीं है…जहां से भी ऐसी शिकायतें आईं हैं वहां फोर्स लगाया गया है.।