गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सुरक्षा में CISF के जवानों की तैनाती, जानिए क्यों हटाए गए पुलिस के जवान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सुरक्षा में CISF के जवानों की तैनाती, जानिए क्यों हटाए गए पुलिस के जवान

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 06:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सुरक्षा में सीआईएसएफ (CISF) के जवानों की तैनाती की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। अभी तक उनकी Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी जिसमें एमपी पुलिस के जवान तैनात थे।

ये भी पढ़ेंः करोड़ों के टर्नओवर ओवर वाले फर्जी बैंक पर कार्रवाई, सोसायटी के माध्यम से चिटफंड कारोबार की आशंका

बता दें कि नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल में 52 विधानसभा के प्रभारी हैं। जहां के चुनाव काफी संवेदनशील माने जा रहे हैं, इसके पहले भी बंगाल दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गाड़ी पर पत्थरों से हमला हुआ था। बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर भी बंगाल में हमले हो चुके हैं जिसे देखते हुए नरोत्तम मिश्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती से उन्हे राज्य के बाहर भी सुरक्षा मिल सकेगी।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के समर्थन में किसानों की ट्रैक्टर रैली, महात्मा गांधी की प…