बैंक सखी के माध्यम से मिल रहीं घर पहुंच बैंक सेवाएं, इस अनूठी योजना से बड़ी समस्या का हो रहा समाधान

बैंक सखी के माध्यम से मिल रहीं घर पहुंच बैंक सेवाएं, इस अनूठी योजना से बड़ी समस्या का हो रहा समाधान

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के 399 में से 301 पंचायतों में कल तक जिस पेंशन को पाने के लिए बुजुर्गों विकलांगो और गांव के ग्रामीणों को बैंक तक पहुंचना पड़ता था वही लाभ अब ग्रामीणों को उनके ही गांव और घर में मिल सकेगा। इसके साथ ही प्रशासन के लिए मुश्किल भरा काम भी अब बेहद आसान हो जाएगा।

read more : 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रीय औसत से भी कम है छत्तीसगढ़ का पर कैपिटल इनकम

दरअसल अलग-अलग वर्ग के पेंशन धारियों की जानकारी लेकर उनके अंगूठे लगवा कर उन्हें उनके पेंशन का भुगतान करने का काम बैंक सखी कर रही हैं। सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही इन महिलाओं को बैंक सखी के रूप में जाना जाता है और यह प्रशासन की बड़ी मुश्किल को आसानी से समाधान कर रही हैं । दरअसल सरगुजा जिले में छत्तीसगढ़ राज्य मिशन के तहत बिहान योजना से महिलाओं को जोड़कर गांव में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही पेंशन जैसे महत्वपूर्ण योजना को हितग्राहियों के गांव और घर तक पहुंचाने की पहल शुरू की गई ।

read more : हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पिसनहारी की पहाड़ी से हटाए जाएं सभी अतिक्रमण, कहा- कोई नेता रोकता है तो कोर्ट को बताएं नाम

इस पहल के लिए शुरुआत में 27 बैंक सखियों का चयन किया गया जो करीब 150 गांवों तक पहुंच रही हैं यह बैंक सखी गांव में पहुंचकर निर्धारित तिथि में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन ,निराश्रित पेंशन सहित अलग-अलग पेंशनों का न सिर्फ गांव में भुगतान करती हैं बल्कि जो निशक्त जन चलने फिरने में असमर्थ होते हैं उनके घर तक पहुंच कर भी पेंशन का भुगतान करती हैं। इससे न सिर्फ पेंशन पाने वाले हितग्राहियों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि अब उन्हें बड़ी आसानी से उनके गांव और घर में पेंशन उपलब्ध हो रहा है।

read more : 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रीय औसत से भी कम है छत्तीसगढ़ का पर कैपिटल इनकम

सरगुजा में शुरू की गई इस पहल का बेहतर प्रतिशाद मिल रहा है जिससे बैंक सखियों की योजना सरगुजा जिला प्रशासन ने तब बनाई जब हितग्राहियों को पेंशन उनके घर तक और बिना किसी रूकावट के पहुंचाने की जिला प्रशासन ने योजना बनाई। इसके बाद गांव की ही पढ़ी लिखी महिलाओं का चयन किया गया और उन्हें प्रशिक्षण देकर बैंक की योजनाओं से जोड़ा गया इसके तहत अब बैंक सखियां पेंशन जैसे महत्वपूर्ण योजना का सफल क्रियान्वयन तो कर ही रही है साथ ही साथ बैंक ट्रांजैक्शन, कैश लेनदेन और विड्रोल के जरिए कमीशन के जरिए समृद्ध भी हो रही हैं।

read more : अनोखी पहल : जब एक साथ 57 लड़कियों का मनाया गया जन्मोत्सव, आंखों से छलक उठे खुशी के आंसू

जिला प्रशासन का कहना है कि इस योजना के जरिए बीते 5 महीनों में करीब 5000 से ज्यादा हितग्राहियों तक पहुंच बनाकर उनके घर और गांव तक पेंशन पहुंचाया जा रहा है।और अब तक इससे 60 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। ऐसे में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद अब इसका विस्तार जिला प्रशासन समूचे जिले में किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस योजना को 301 पंचायतों में शुरू करने की तैयारी कर ली है, जिससे महिलाये भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और लोगों को भी राहत मिल सकेगी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZUWwkX_c-mE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>