पूर्व मंत्री सहित उनकी पत्नी और पोती कोरोना पॉजिटिव, 2 बैंककर्मी के साथ 1 ही परिवार के 10 संक्रमित पाए गए

पूर्व मंत्री सहित उनकी पत्नी और पोती कोरोना पॉजिटिव, 2 बैंककर्मी के साथ 1 ही परिवार के 10 संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लगाातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में आज 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी और पोती कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंत्री का बेटा पहले से ही संक्रमित है। 

पढ़ें- नक्सलियों के वहशीपन की तस्वीर आई सामने, जवान के शरीर को तीरों से किया छलनी, धारदार हथियार से भी क…

एक ही परिवार के 10 लोग पॉजिटिव निकले हैं। 2 बैंककर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इब्राहिम गंज कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं राहत की बात है कि 18 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में करीब 21 हजार नए कोरोना पॉज…

वहीं इंदौर में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 874 पहुंच गई है। वहीं अब तक 3664 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2 और मौत की भी पुष्टि हुई है। इंदौर में कोरोना से अबतक 238 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल मरीजों संख्या 4776 पहुंच गई है। 

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी अचानक लेह दौरे पर पहुंचे, CDS बिपिन रावत भी मौजूद, सेना के अफसरों से की अहम चर्चा

ग्वालियर में भी 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब तक मिले 430 कोरोना मरीज मिले हैं।