ताजमहल परिसर में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने की शिव आराधना, महिला समेत तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

ताजमहल परिसर में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने की शिव आराधना, महिला समेत तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

आगरा: ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने परिसर के भीतर भगवान शिव की कथित रूप से अराधना कर रहे एक हिंदूवादी संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

Read More: शादी के चार माह बाद तलाक-तलाक-तलाक, युवती के परिजन दहेज में नहीं दे पाए कार, तो युवक ने तोड़ दिया नाता

ताजगंज थाना के निरीक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संगठन की एक महिला सहित तीन कार्यकर्ताओं को ताजमहल परिसर में पूजा-अर्चना करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Read More: अब विधानसभा में इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे विधायक, लागू होगी शब्दों की आचार संहिता

पुलिस ने बताया कि हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कार्यकर्ताओं के साथ सेण्ट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर आरती शुरू कर दी। यह देख कर वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

Read More: भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी, देखिए किसे मिली नई जिम्मेदारी