रायपुर। पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुखिया अजीत जोगी को जाति मामले में गठित हाईपॉवर कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो गई है। रिपोर्ट में अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना गया। जबकि अजीत जोगी ने आदिवासी होने के कई दस्तावेज दिए थे। अजीत जोगी 20 अगस्त को समिति के समक्ष पेश हुए थे।
वहीं इस खबर पर जोगी का जाति प्रमाणपत्र निरस्त होने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे। जोगी के गृहग्राम मरवाही में कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे जश्न मनाने की तैयारी है। गुलाब राज और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में जश्न मनाया जाएगा। बता दें कि गुलाब राज 2018 में मरवाही विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे हैं।