महाराष्ट्र के पालघर में कोविड-19 की ज्यादा संक्रमण दर चिंता का विषय : अधिकारी

महाराष्ट्र के पालघर में कोविड-19 की ज्यादा संक्रमण दर चिंता का विषय : अधिकारी

महाराष्ट्र के  पालघर में कोविड-19 की ज्यादा संक्रमण दर चिंता का विषय : अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 28, 2021 1:12 pm IST

पालघर (महाराष्ट्र), 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 26 और 27 जून को कोविड-19 की संक्रमण दर क्रमश: 13.8 प्रतिशत और 12.9 प्रतिशत रही और यह चिंता का कारण है। जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने सोमवार को इस बारे में बताया।

महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण दर और ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता के आधार पर पाबंदियों में छूट की पांच स्तरीय योजना के तहत पालघर को तीसरी श्रेणी में रखा है। वसई और जिले के ग्रामीण इलाकों में वर्तमान में कोविड-19 के क्रमश: 1,232 और 750 मामले हैं।

गुरसाल ने कहा कि अगर संक्रमण दर आगे और बढ़ती है तो पाबंदियों को सख्त किया जायेगा और जिला को दो सप्ताह की अवधि के लिए चौथी श्रेणी में डाल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को निश्चित रूप से महामारी के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। लोगों को जांच अवश्य करानी चाहिए और जितनी जल्दी संभव हो टीका ले लेना चाहिए।

 ⁠

भाषा सुरभि उमा

उमा


लेखक के बारे में