जोगी की जाति के मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ​ने किया सुनवाई से इनकार, निजी कारणों का दिया हवाला

जोगी की जाति के मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ​ने किया सुनवाई से इनकार, निजी कारणों का दिया हवाला

  •  
  • Publish Date - September 3, 2019 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बिलासपुर। हाईकोर्ट की जस्टिस गौतम भादुड़ी के सिंगल बैंच ने अजीत जोगी के मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया है। जस्टिस गौतम भादुड़ी के सिंगल बैंच ने निजी कारणों से अजीत जोगी के मामले में सुनवाई से इनकार किया है। जोगी की जाति के मामले में आज याचिका लगी थी, जिसे अब किसी अन्य बैंच में सुनवाई के लिए ट्रांसफर किया जाएगा।

read more: अमित की गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ता समीरा पैकरा बोलीं- अजीत जोगी प…

बता दें कि अजीत जोगी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है, वहीं जाति के मामले में गठित उच्चस्तरीय छानबीन समिति ने भी अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले को अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में लगाया है जिस पर आज सुनवाई होना था लेकिन जस्टिस भादुडी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया है।