अवैध खनन को लेकर शासन को हाईकोर्ट का निर्देश, प्रदेशभर में बनेंगे चेक पोस्ट, कटेंगे इलेक्ट्रॉनिक चालान

अवैध खनन को लेकर शासन को हाईकोर्ट का निर्देश, प्रदेशभर में बनेंगे चेक पोस्ट, कटेंगे इलेक्ट्रॉनिक चालान

  •  
  • Publish Date - September 13, 2019 / 06:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक का बड़ा आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने आदेश अवैध रेत के उत्खनन को लेकर दिया है। शासन को प्रदेशभर में चेक पोस्ट बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही अवैध उत्खनन के वाहनों की मॉनिटरिंग के साथ मैनुअल की जगह, इलेक्ट्रॉनिक चालान बनाने और रेत की खदान पर वैध पनडुब्बी, हिटैची मशीन का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

पढ़ें- सभी मृतक के परिजनों को इतने लाख रूपये मुआवजे का ऐलान, घटना की जांच

सभी वाहनों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ जाएं और किस नदी से रेत निकाली गई ये वैध लाइसेंस धारक को बताना होगा। वही अवैध खनन को रोकने के लिए गांव में सेल्फ ग्रुप बनाने के भी आदेश दिए गए हैं। साथ ही शासन से कोर्ट ने इस आदेश की कम्पलिंस रिपोर्ट 18 नम्बर को पेश करनी होंगी।

पढ़ें- भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेलवे प्रशासन ने इन इलाकों में किया हाई अलर्ट

दरअसल उमेश कुमार बोहरे ने अवैध खनन के खिलाफ एक जनहित याचिका लगाई थी। जिसमें कहा गया था कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के नदियों से अवैध रेत खनन हो रहा है। पुलिस और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफिया नदियों को छलनी करने का काम कर रहे हैं। याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ये सख्त निर्देश जारी किए हैं। 

पढ़ें- गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नाव पलटने से 11 लोगों की मौत, अन्…

 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2s5vXqrAQbY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>