रायपुर। भारत की पहली मुफ्त लीगल एड हेल्प लाइन नंबर 15100 की आज से शुरुआत हो गई है। जिला न्यायालय रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ये हेल्प लाइन शुरू की है। ये हेल्प लाइन कानूनी सलाह देने के लिए पूरी तरह से मुफ्त होगी।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता ने दो ग्रामीणों को पीट पीटकर किया जख्मी, बीजेपी सांसद प्रतिनिधि से भी की मारपीट
इस अवसर पर न्यायलय परिसर में एडीआर भवन और न्याय सदन का भूमिपूजन किया गया। इस भवन के बन जाने के बाद कोर्ट में आने वाले पक्षकारों को और सुविधाएं होंगी। न्याय सदन में पक्षकारों के लिए कई शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इस बिल्डिंग में गरीब, असहाय, मजदूर, समाज के पिछड़ा वर्ग और दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए रात में ठहरने की भी व्यवस्था रहेगी।
ये भी पढ़ें: IT रैड पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा’ हाय तौबा क्यो…
बता दें कि नालसी के निर्देश पर रायपुर में शुरू की गई ये हेल्पलाइन भारत की पहली समेकित और प्रतिनिधित्व प्रणाली पर आधारित मुफ्त विधिक सहायता हेल्पलाइन है। इसकी मदद लेने वाले सभी व्यक्तियों को बेहतर विधिक सलाह और सहायता मिलेगी। ये हेल्पलाइन सखी वन स्टॉप सेंटर और 181 महिला हेल्प लाइन के साथ संयोजित है।
ये भी पढ़ें: शराब कारोबारी संजय दीवान के ठिकानों पर IT का छापा, …