राजधानी रायपुर समेत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में तेज तूफान के साथ बारिश, सड़कों के किनारे पेड़ और होर्डिंग्स गिरे, कई इलाकों में बिजली गुल

राजधानी रायपुर समेत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में तेज तूफान के साथ बारिश, सड़कों के किनारे पेड़ और होर्डिंग्स गिरे, कई इलाकों में बिजली गुल

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है, राजधानी में हो रही तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से  कई इलाकों में सड़कों के किनारे पेड़ और होर्डिंग्स भी गिर गए हैं। 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच, देखें पूरी जानकारी

वहीं कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है, यहां रुक रुक कर काफी देर तक आंधी चलती रही, इसके पहले आज सुबह भी हल्की बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया था। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक बारिश रायपुर में हुई है, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 21 मिलीमीटर बारिश यहां हुई है, पेंड्रा, अंबिकापुर और जगदलपुर में भी बारिश हुई है, वहीं रायपुर में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 7 लाख से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी दर 83…

इधर मध्यप्रदेश शहडोल जिले में लगातार तेज बारिश हो रही है, आंधी तूफान की वजह से कई जगह बिजली के खंभे गिरे और पेड़ उखड़ गए हैं, रीवा-शहडोल मार्ग में सोहागपुर थाना क्षेत्र मेंपेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है।