रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में बीते 48 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। राज्य के सभी जिलों में दिन-रात बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। 

पढ़ें- कोरोना जांच पर सवाल, दूसरी जगह टेस्ट में निगेटिव पाए गए सिविल सर्जन

मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर अतिबारिश की संभावना जताई गई है। बारिश से राजधानी रायपुर में जलभराव हो गया है।  

पढ़ें- इंदौर में 54 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 2 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4,427

लगातार हो रही बारिश से जहां गर्मी से निजात मिली है वहीं किसानों के चेहरे में खिल उठे हैं। किसानों को उम्मीद है कि अच्छी बारिश से फसल भी अच्छी होगी।