दोषी नाबालिगों के हित में लगाई गई जनहित याचिका पर हुई सुनवाई, सरकार ने जवाब पेश करने मांगा समय

दोषी नाबालिगों के हित में लगाई गई जनहित याचिका पर हुई सुनवाई, सरकार ने जवाब पेश करने मांगा समय

  •  
  • Publish Date - September 30, 2019 / 02:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

बिलासपुर। जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एक्ट के प्रावधानों के अनुपालन के लिए लगाई गई जनहित याचिका पर आज उच्च न्यायालय ने सुनवाई की। मामले पर सुनवाई के बाद शासन ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए कुछ समय की मांग कर ली है। अब मामले की अगली सुनवाई दशहरे की छुट्टियों के बाद तय हुई है।

ये भी पढ़ें — मंत्री ने कहा ऐसा रहा तो नही जीत पाएंगे निकाय चुनाव, निकाय चुनाव नही जीते तो दोबारा नहीं आउंगा कांग्रेस भवन

बता दें कि नाबालिगों द्वारा किए गए अपराध के मामले में दोषी नाबालिगों के हितों को ध्यान रखते हुए बनाए गए प्रावधानों के अनुपालन की मांग उच्च न्यायालय में की गई है। जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में हाल ही में हुए संशोधन में ऐसे बाल अपराधियों के लिए पुनर्वास केंद्र के निर्माण के साथ-साथ वहां पर कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के अनुपालन की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें — कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ी हनीट्रैप की आरोपी, पूछताछ के बहाने पुलिस पर जुल्म ढाने का आरोप