मुंगेली दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, इस भवन का करेंगे लोकार्पण

मुंगेली दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, इस भवन का करेंगे लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - July 7, 2019 / 02:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रविवार को मुंगेली दौरे पर रहेंगे। वे 7 जुलाई को सड़क मार्ग से रायपुर से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे मुंगेली पहुंचेंगे। यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज, कांग्रेस नेता ने की गिरफ्तार करने की मांग

बता दे कि मुंगेली स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। वे वहां कलेक्टोरेट में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। और जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें: 168 नगरीय निकायों में संचालित होंगे ई-साक्षरता केंद्र, यहां शुरू हो गए ई-साक्षरता केंद्र, इधर सीएम ने 

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री शाम 5 बजे तक सड़क मार्ग से मुंगेली से रायपुर के लिए रवाना होंगे। उधर छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 33 ई-साक्षरता केन्द्र प्रारंभ हो चुके हैं। प्रदेश में 13 नगरपालिका निगम, 44 नगरपालिका परिषद, 111 नगर पंचायतों और सभी 168 नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ई-साक्षरता केन्द्र संचालित किया जाएगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qGjHgAt7xwM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>