स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का ट्वीट, कोवैक्सीन लगाने की अनुमति देने किया जा रहा विचार, मैं योग्य होता हूं तो लगवाऊंगा कोवैक्सीन का टीका

स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का ट्वीट, कोवैक्सीन लगाने की अनुमति देने किया जा रहा विचार, मैं योग्य होता हूं तो लगवाऊंगा कोवैक्सीन का टीका

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। कोवैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी दी है ​कि सरकार कोवैक्सीन की अनुमति देने पर विचार कर रही है, जिसके बाद जो कोवैक्सीन का टीका लगवाना चाहते हैं वे लगा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: बाघ की खाल के साथ दबोचे गए 5 पुलिसकर्मी और 3 स्वास्थ्य कर्मचारी, खुलासे से मचा हड़कंप

सिंहदेव ने बताया कि कोवैक्सीन के टीके मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में लगेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे टीका के लिए योग्य होते हैं तो कोवैक्सीन का टीका लगवाएंगे, और कोवैक्सीन की अपनी पहली खुराक लेने जाएंगे।

ये भी पढ़ें: वन विभाग और सायबर सेल की टीम ने जब्त किया 2 करोड़ की बेशकीमती लकड़ी…

बता दें कि इसके पहले भी स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल का परिणाम आने के बाद ही वे राज्य में कोवैक्सीन लगाने की अनुमति देगें, इस मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा और सत्ता पक्ष कांग्रेस में खूब बयानबाजी भी हुई थी।