स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सड़कों पर भीड़ उमड़ने पर जताई चिंता, लोगों से घर पर रहने की अपील, बोले- खतरा अभी टला नहीं

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सड़कों पर भीड़ उमड़ने पर जताई चिंता, लोगों से घर पर रहने की अपील, बोले- खतरा अभी टला नहीं

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। 72 घंटे का टोटल लॉकडाउन खत्म होते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जताई है।

पढ़ें- यूपी पुलिस ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ पुलिस से मांगी मदद, डीजीपी के निर्द…

उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें, नहीं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। सिंहदेव ने 3 मई तक लोगों को घरों में रहने के हिदायत दी है।

पढ़ें- प्रदेश में आज इन चीजों पर मिलेगी आंशिक छूट, ये सेवाएं रहेंगी बंद, न…

बता दें 72 घंटे का लॉकडाउन खत्म होते ही सड़कों और सब्जी मार्केट में लोगों भारी भीड़ एकत्र हो गई। राजधानी के डूमर तराई के सब्जी मार्केट में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

पढ़ें- कोरोना से युद्ध के लिए छात्र ने तैयार किया डबल डेकर ट्रेन का मॉडल, मरीज और डॉक्टर की हर सुविधा का…

सड़कों पर भी लोग गाड़ियां लेकर निकल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री लोगों से घर पर रहने की अपील की है।