रायपुर। छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में इस समय 89 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, प्रभावित जिलों में कोरोना ज्यादा संक्रमित न हो इसलिए सरकार आगामी दिनों में जोन का निर्धारण कर सकती है। लॉकडाउन 4 में केन्द्र ने आरेंज, ग्रीन और रेड के साथ-साथ कंटेंटमेंट और बफर जोन को मिलाकर 5 जोन का निर्धारण किया है।
ये भी पढ़ें: अवैध वसूली के आरोपों के बाद तहसीलदार निलंबित, मंत्री कवासी लखमा की शिकायत पर कमिश्नर ने की कार्रवाई
इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि जोन निर्धारण संबंधित सुझाव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हमने मुख्यमंत्री को भेजा है। अब इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेना है। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि 24 मई को मुख्यमंत्री के साथ विभाग की बैठक है। बैठक में कोरोना पॉजिटिव समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा होनी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, प्रदेश में एक्टि…
वहीं जोन निर्धारण करने का अधिकार केन्द्र ने राज्य सरकार को दे दिया है, ऐसे में संभव है कि राज्य सरकार बहुत जल्द संबंधित कोरोना प्रभावित जिलों को जोन में बांटे, ताकि राज्य की आर्थिक गतिविधि भी संचालित रहे और कोरोना पॉजिटीव संक्रमितों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षकों का ASI पद पर प्रमोशन, IG ने जारी की…
वर्तमान में राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ढील देते हुए अधिकांश दुकानों को सुबह शाम पांच बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं, इसके कारण एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन बढ़ गया है। संभव है कि आगामी दिनों में दुकानों का समय सरकार निर्धारित करे। सरकार अभी इस माह की शनि और रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है। वहीं भाजपा ने कहा है कि राज्य सरकार को व्यवस्था सुदृढ़ बनानी चाहिए।