ग्वालियर। प्लाज्मा कांड में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने IBC 24 से कहा है कि प्लाज्मा कांड के आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, 1 पर रासुका लगा दी है। इस कांड से जुड़े हर एक शख्स के तार को जोड़कर देखा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी हॉस्पिटलों पर भी कार्रवाई की गई है, कई हॉस्पिटल जांच के दायरे में हैं। इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। वहीं शहडोल में बच्चों की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है, घटना हो गई है लेकिन अब इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
ये भी पढ़ें: कृषि कानून के समर्थकों का गांव में बंद करें हुक्का …
बता दें कि नकली प्लाज्मा के कारण मनोज गुप्ता की मौत हो गई थी, जिसके बाद मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर उस पर रासुका लगा दी गई है, मामले में मृतक के परिजन हॉस्पिटल के विरूद्ध कार्रवाई करने और मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।