रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने चल रहे 9 में से 7 सीपीएस कोर्स बंद कर दिए हैं। हालांकि हाईकोर्ट पहले ही इन्हें बंद करने का आदेश दे चुका था लेकिन ये कोर्स फिर भी चलाए जा रहे थे। अब आईएमए ने कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की धमकी दी तब जाकर स्वास्थ्य विभाग ने डिप्लोमा स्त्री रोग विशेषज्ञ और डिप्लोमा पैथालॉजी को छोड़कर बाकी कोर्स बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
ये सभी कोर्स पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने चालू करवाए थे, जबकि आईएमए शुरु से ही इसका विरोध करते आ रहा था। कहा जा रहा था कि ये सभी कोर्स चंद्राकर की हठधर्मिता के चलते ही शुरु करवाए गए थे और अतार्किक होने के बाद भी जारी रखे गए थे। स्वास्थ्य विभाग ये कोर्स सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के बावजूद स्वास्थ्य विभाग संचालित कर रहा था।
यह भी पढ़ें : नगर पंचायत सीएमओ रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार से बिल पास करने मांगी थी रकम
जारी आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार डिप्लोमा स्त्री रोग विशेषज्ञ और डिप्लोमा इन पैथालॉजी को ही संचालित करने के लिए कहा गया है। वर्तमान में कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन मुंबई के स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन स्त्री रोग विशेषज्ञ और डिप्लोमा इन पैथालॉजी को छोड़कर अन विषयों के डिप्लोमा कोर्स को हाईकोर्ट के आदेशानुसार निलंबित रखा जाता है।