विधानसभा में किसान आत्महत्या का मुद्दा उठने के बाद ASI हरनारायण ताम्रकार निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

विधानसभा में किसान आत्महत्या का मुद्दा उठने के बाद ASI हरनारायण ताम्रकार निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 03:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

जांजगीर। विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद जांजगीर-चाम्पा जिले की एसपी पारुल माथुर ने पामगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई हरनारायण ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।

ये भी पढ़ें: ‘बरी होइस ‘पोरा’…’इंसाफ’ के अगोरा’ का न्याय दिलाना कोनो एक पार्टी के काम हे?

दरअसल, आज 28 दिसम्बर को कोड़ाभाट गांव के संजय खरे ने आत्महत्या की थी और उसने सुसाइड नोट में 22 दिसम्बर को हुई मारपीट की घटना की एफआईआर दर्ज नहीं करने और 20 हजार रुपये की मांग, एएसआई हरनारायण ताम्रकार द्वारा करने की बात लिखी थी। इस मामले के विधानसभा में उठने के बाद गृहमंत्री के आदेश के बाद एसपी पारुल माथुर ने एएसआई हरनारायण ताम्रकार को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: रायपुर के डांस बार में नहीं लागू होते कोरोना के नियम? …