नई दिल्ली: कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने 22 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने का निर्देश दिया था, इसके बाद से सभी विदेशी विमानों को बंद कर दिया गया थी। वहीं अनलॉक 1 में सरकार ने घरेलू विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी जल्द शुरू होगी। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बात करते हुए पूरा खुलासा किया है।
हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हमारी फ्लाइट की संख्या को बढ़ाने की क्षमता पूरी तरह से गंतव्य स्थान की फ्लाइट को लेनी की इच्छा पर निर्भर करती है। आगे उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यातायात ने जो भी सुझाव दिया है हम केवल वही कर रहे हैं। जब हम अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर से शुरू करेंगे, उस समय पर उड़ान प्राप्त करने के लिए अन्य देशों पर निर्भर रहना होगा। यानी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने का फैसला अन्य देशों के फ्लाइट्स चालू करने पर निर्भर करेगा।
Read More: युवती का रास्ता रोककर दो दोस्तों ने किया दुष्कर्म, वारदात से इलाके में सनसनी
उन्होंने आगे कहा कि घरेलू निजी विमानन कंपनियों को वंदे भारत मिशन के तीसरे और चौथे चरण में फंसे हुए लोगों को पहुंचाने के लिए 750 उड़ानों के संचालन की पेशकश की गई है। लॉकडाउन के दौरान करीब 2,75,000 भारतीय जो विदेशों में फंसे थे, उन्हें फ्लाइट्स और शिप्स के जरिए वापस लाया गया है। इस महामारी के दौर में ये कोई छोटी संख्या नहीं है।
Close to 2,75,000 Indians, who were stranded in foreign countries, have been brought back to the country in flights and ships during the lockdown: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/glAJ0umUwo
— ANI (@ANI) June 20, 2020
In absence of a decision on resumption of international civil aviation which will depend on other countries opening up, we are left with no option but to continue what I call evacuation & repatriation flights under managed & controlled conditions: Civil Aviation Minister https://t.co/5geDr5kv7q
— ANI (@ANI) June 20, 2020