डॉक्टर के भेष में हनुमान, कोरोना से मुक्ति दिलाने बदला भेष.. लोगों ने कहा- बस ये मुराद कर दो पूरी

डॉक्टर के भेष में हनुमान, कोरोना से मुक्ति दिलाने बदला भेष.. लोगों ने कहा- बस ये मुराद कर दो पूरी

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 09:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भिंड, मध्यप्रदेश। भिंड के मेहगांव में दंदरौआ हनुमान जी को आपने सखी भेष में अकसर देखा होगा। लेकिन कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए भक्तों ने हनुमान जी का डॉक्टर के रूप में श्रृंगार किया है। हनुमान जी के खास श्रृंगार का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे है।

पढ़ें- कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3%, राष्ट्रीय औसत दर 10.8 फीसदी से कम

हनुमान जी के गले आला और आंखों में चश्मा लगाए स्वरूप का श्रद्धालुओ ने दर्शन किया। यहां रोगो से मुक्ति दिलाने के लिए हवन, पूजा व सुंदर कांड का पाठ का भी किया गया। 1008 महामंडलेशवर रामदास महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी फैली हुई है।

पढ़ें- 45+ के टीकाकरण में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों म…

लोगों की परेशानी को दूर करने हनुमानजी ने डॉक्टर के भेष में आकर कोरोना वायरस को दंडित किया है।

पढ़ें- रमन ने 14580 शिक्षकों की भर्ती के मुद्दे पर सरकार क..

साल 2001 में कैंसर जैसे रोग से मुक्ति के लिए भी साधक ने अर्जी लगाई गई थी। हनुमान जी के आशीर्वाद से अन्य मरीजों को रोगों से मुक्ति भी मिली है ।