पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी देने के आरोप में एचएएल कर्मी गिरफ्तार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी देने के आरोप में एचएएल कर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी मुहैया कराने को लेकर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि व्यक्ति भारतीय लड़ाकू विमान और उसकी विनिर्माण इकाई संबंधी खुफिया जानकारी आईएसआई को दे रहा था।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दी पासवान को श्रद्धांजलि

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की नासिक इकाई को व्यक्ति के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी। व्यक्ति आईएसआई के लगातार संपर्क में था।’’

उन्होंने बताया कि व्यक्ति भारतीय लड़ाकू विमान और उसकी संवेदनशील विस्तृत जानकारी संबंधी खुफिया सूचना के अलावा नासिक स्थित ओझर में एचएएल विमान विनिर्माण इकाई, वायुसेना अड्डे और विनिर्माण इकाई में प्रतिबंधित क्षेत्र संबंधी जानकारी दे रहा था।

ये भी पढ़ें: कोविड-19: देश में एक माह बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से क…