Guna News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक स्कूल की हिंदू छात्राओं को हिज़ाब पहनाने का मामला सामने आया है। गुना ज़िले में कैंट के एक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ बच्चियों द्वारा हिज़ाब पहनने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देख़कर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल और सांस्कृतिक आयोजन कराने वाली टीचर को हटा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक,गुना ज़िले में कैंट के एक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ बच्चियों द्वारा हिज़ाब पहनने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देख़कर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रिंसिपल और सांस्कृतिक आयोजन कराने वाली टीचर को हटा दिया गया है।
इसके साथ ही मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बताया जा रहा है कि हिंदू छात्राओं से हिज़ाब पहनाकर स्कूल के अंदर कार्यक्रम कराया गया है। जिसको लेकर परिजन और हिंदू संगठन ने आपत्ति दर्ज कराई है। परिजनों और छात्र संगठनों ने छात्रों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है। तो वहीं जिला प्रशासन ने मामले की जांच करवाने की बात कही है।