गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली छात्र भी नहीं होंगे शामिल

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली छात्र भी नहीं होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना संक्रमण के कारण अब 26 जनवरी को भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इस दिन स्कूली छात्रों को भी नहीं बुलाया जायेगा। कार्यक्रम में कुछ लोग ही शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज, कई उद्योग शुरू करने जा रही छत्तीसगढ़ सरकार …देखें खबर

बता दें कि पिछले साल मार्च के बाद से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण 15 अगस्त में भी इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी। मार्च से ही सभी स्कूल बंद कर दिए गए और सीमित संख्या में ही स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समेत अन्य कार्यक्रम संपन्न कराए गए थे। इसी प्रकार अब गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे सीमित संख्या में लोग शामिल हो सकेगें।

ये भी पढ़ेंः कृषि कानूनों पर रोक के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया, सुप्रीम कोर…