सेनेटाइजर पर लगने वाले GST में गड़बड़ी, बिलासपुर-दुर्ग में दबिश, 25 ले 30 लाख टैक्स चोरी का खुलासा

सेनेटाइजर पर लगने वाले GST में गड़बड़ी, बिलासपुर-दुर्ग में दबिश, 25 ले 30 लाख टैक्स चोरी का खुलासा

  •  
  • Publish Date - July 11, 2020 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। GST इंटेलिजेंस की टीम ने छत्तीसगढ़ की अलग-अलग डिस्टिलीरीज़ में दबिश दी। ये दबिश सेनेटाइजर पर लगने वाले GST की दर की जांच के लिए दी गई थी।

पढ़ें- सत्ता के अभिमान में सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी, राज्यपाल पर दबाव बनाना निंदनीय- रमन सिंह

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर स्थित दो अलग अलग डिस्टिलीरीज़ वेलकम डिस्टिलिरिज और भाटिया वाइन में शुरुआती जांच में 25 से 30 लाख रुपए की टैक्स की चोरी का खुलासा हुआ है।

पढ़ें- कोरोना के कारण निजी स्कूलों में 35-60 फीसदी वेतन कटौती कर रहा प्रबं…

जबकी दुर्ग की दो अलग अलग डिस्टिलीरीज़ में जांच अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक GST इंटेलिजेंस को ये खबर मिली थी कि कुछ जगहों पर सेनेटाइजर पर GST 18 फीसदी की बजाय 12 फीसदी चार्ज किया जा रहा है।

पढ़ें- विकास दुबे के पिता ने एनकाउंटर को ठहराया सही, बोले-हमारी कहा मानता,.

इस कार्रवाई में GST इंटेलिजेंस के 40 अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई आज भी जारी है।