ग्रेड 3 क्लर्क ने वेतन व एरियर निकालने मांगी अपने ही अधिकारी से रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

ग्रेड 3 क्लर्क ने वेतन व एरियर निकालने मांगी अपने ही अधिकारी से रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 1, 2019 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

हरदा। रिश्वत के एक अनोखे मामले में एक क्लर्क को लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जहाँ खाद्य विभाग में पदस्थ ldc कर्मचारी ने सहायक खाद्य निरीक्षक से रिश्वत की मांग की जिस पर लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें —न्यायधानी में सूदखोरों का आतंक, विद्युत विभाग के रिटायर्ड अफसर ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आक…

आज अपरान्ह 3:15 बजे भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय हरदा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 जितेन्द्र कुमार चौधरी को 8000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उसके द्वारा आवेदक आशीष कुमार आज़ाद कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जिला झाबुआ से उसकी हरदा पदस्थापना के समय की वेतन व एरियर निकालने एलपीसी जारी करने तथा सेवा पुस्तिका भेजने के एवज में मांगे थे।

यह भी पढ़ें — लड़कियों के साथ बना रहे थे टिक टॉक वीडियो, देखकर कुछ युवकों को लगा …

जिसकी शिकायत आशीष ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को दिनांक 30-10-2019 को की थी जिसके सत्यापन उपरांत आज ट्रेप कार्यवाही की गई कार्यवाही अभी जारी है।