राज्यपाल उइके ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, झाम सिंह धुर्वे की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच का अनुरोध

राज्यपाल उइके ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, झाम सिंह धुर्वे की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच का अनुरोध

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 03:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सीएम शिवराज सिंह को बालाघाट में झाम सिंह धुर्वे की मौत मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने बालसमुंद निवासी झामसिंह धुर्वे के मृत्यु की घटना की उच्चस्तरीय जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया है।

पढ़ें- सीएम शिवराज आंगनबाड़ियों में बच्चों को दूध वितरण की करेंगे शुरुआत, 601 नए भवनों का आज ई-लोकार्पण 

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने पत्र में लिखा कि वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मुझे फोन पर घटना से अवगत करवाया था। उन्होंने कहा कि घटना की जांच छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी से कराई गई है, जिसमें पाया गया है कि दोनों व्यक्तियों की नक्सली गतिविधियों में कभी भी संलिप्तता नहीं रही है।

पढ़ें- IPS अधिकारी बनकर नामी होटल में मजे कर रहा था शातिर बदमाश, बिल नहीं …

राज्य पाल अनुसुईया उइके ने कहा कि वन मंत्री ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया है।