रायपुर। प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सभी प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर शुभकामनाएं दी हैंं। इस दौरान उन्होने कहा कि रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है। इस मौके पर राज्यपाल ने सभी नागरिकों की खुशहाली की कामना की है।
ये भी पढ़ें: प्रयास और एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की तारीखें बढ़ी, अब 14 और 16 जुलाई को होंगी परीक्षा
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विस अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ का यह सौभाग्य है कि भगवान जगगन्नाथ जी जीवंत स्वरूप इतिहास आज भी विद्द्यमान और जीवित है, उनके आशीर्वाद से ही छग राज्य की उन्नति सुख-समृद्धि प्रगतिमान है। महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली आये और वर्तमान संकट कोरोना संक्रमण से समूचे मानव जगत का कल्याण करें।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रथ यात्रा की बधाई, भग…