मुंबई में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं | Goods train derails in Mumbai, no casualties

मुंबई में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: July 6, 2021 10:20 am IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) उपनगर मुलुंद स्थित एक यार्ड में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये। हालांकि, मेन लाइन पर लंबी दूरी की ट्रेनों और लोकल ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। मध्य रेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि सुबह सात बजे हुई घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उपनगरीय या बाहरी गंतव्यों को जाने वाली ट्रेनों का आवागमन किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि बाद में डिब्बे को पटरी पर चढ़ा दिया गया और यार्ड में यातायात बहाल हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘मालगाड़ी मुलुंद गुड्स यार्ड के अंदर पटरी से उतरी थी। मेन लाइन पर मेल/एक्सप्रेस या उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)