भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी पर बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में उत्पादित 11% ही मूंग समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदी करेगी। इसके लिए 30 जिलों में मूंग खरीदी का लक्ष्य तय किया गया है।
इसके तहत अब सरकार 1 लाख 32 हजार मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की जाएगी। मार्कफेड ने 30 जिलों के कलेक्टरों को मूंग खरीदी के लक्ष्य की जानकारी दी है।
पढ़ें- इन चार पुलिसकर्मियों ने दिखाई वर्दी की गर्मी! एसपी …
गौरतलब है कि कृषि मंत्री ने मूंग उत्पादक किसानों से एक-एक दाना खरीदने का वादा किया था।
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की डोज़ ना करें मिक्स.. बिगड़ सकती ह…
कृषि मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मूंग खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने की मांग भी की थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहले ही इसकी मांग कर चुके थे।