भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली से आठवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है, मध्यप्रदेश सरकार के राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक बच्चे की मार्क शीट तथा टीसी पर “कोरोना संक्रमण बचाव के कारण प्रोन्नत” की सील लगानी होगी।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में नमक का पर्याप्त भंडारण, सामान्य नमक भी लोगों को मिल रहा सहज रूप से, 56 लाख राशनकार्…
बता दें कि कोरोना के कारण घरेलू परीक्षाओं का आयोजन नही हो सका, जिसकी बाद सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है, इसके पहले भी छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई राज्यों की सरकारों ने इस प्रकार का फैसला लिया है। बीते 16 मार्च के बाद प्रदेश के सभी स्कूल व शिक्षण संस्थान बंद है।
ये भी पढ़ें: राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य…
अब आगे भी इन घरेलू परीक्षाओं के आयोजन की संभावना न के बराबर थी जिसके बाद राज्य सरकार ने फिलहाल आठवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है। अब छात्र अगली कक्षा में बिना परीक्षा दिए ही प्रवेश ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: अजीत जोगी के लिए उठने लगे दुआओं के हाथ, ग्रामीण कर रहे पूजा-पाठ, ले…