1 जून से 8 फीसदी से कम कोरोना पॉजिटिविटी रेट वाले जिले होंगे ‘अनलॉक’, जहां दर ज्यादा है वहां प्रतिबंध रहेंगे लागू

1 जून से 8 फीसदी से कम कोरोना पॉजिटिविटी रेट वाले जिले होंगे 'अनलॉक', जहां दर ज्यादा है वहां प्रतिबंध रहेंगे लागू

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 02:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के जिन जिलों में 8 फीसदी से कम कोरोना पॉजिटिविटी रेट है। वो 1 जून से अनलॉक कर दिए जाएंगे, जबकि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा होगा, वहां कुछ प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन लागू रहेगा। बता दें कि फिलहाल अभी प्रदेश के 25 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम है।

पढ़ें- हेड कॉन्स्टेबल मनीष तिवारी सस्पेंड, अपने ही विभाग क…

सिर्फ सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है। संडे का टोटल लॉकडाउन भी उन्हीं जिलों में रहेगा, जहां पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है।

पढ़ें- फोम और ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू, 100 फीट ऊंची देखी गई थी लपटें, 700 परिवारों को फ्लैट खाली कर बाहर आना पड़ा

हालांकि कलेक्टर अपने जिलों के हालात के आधार पर निर्देश जारी करेंगे। लॉकडाउन हटने के बाद भी प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। दुकानों को हर हालत में शाम 6 बजे बंद कर दिया जाएगा।

पढ़ें- जनता को थप्पड़…क्या यही है लोक सेवा…क्या नौकरशाहों को लोकतंत्र की मर्यादा याद नहीं?

राज्य सरकार ने सभी दुकानों, शोरूम, मॉल्स को खोलने के आदेश भी दे दिए हैं। शाम 6 बजे तक ही ये भी खुलेंगे। होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी। केवल पार्सल सेवा जारी रहेगी। सिनेमाहॉल और थियेटर आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।