8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में महिलाओं को फ्री एंट्री, महिला दिवस पर सीएम बघेल की सौगात | Free entry for women in Road Safety Cricket World Series on March 8, CM Baghel's gift on Women's Day

8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में महिलाओं को फ्री एंट्री, महिला दिवस पर सीएम बघेल की सौगात

8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में महिलाओं को फ्री एंट्री, महिला दिवस पर सीएम बघेल की सौगात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: March 6, 2021 3:37 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को 8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के आयोजित मैच का पास निशुल्क मिलेगा। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस IT सेल की नई टीम घोषित, 22 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति… देखें सूची

गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।

पढ़ें- रायपुर नगर निगम का बड़ा फैसला, राजस्व अमले से स…

इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, लंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल छः देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल तथा 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।

 
Flowers