रायपुर। रायपुर से गुजरने वाली चार पैसेंजर ट्रेन सात जनवरी तक रद्द रहेंगी। रायपुर, टीटलागढ़, दुर्ग, विशाखापट्नम से चलती है ट्रेन। सात जनवरी तक दो और पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित रहेंगी।रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर मरम्मत की वजह से टीटलागढ़-रायपुर, रायपुर-टीटलागढ़, दुर्ग-विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम-दुर्ग और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेंगी। 7 जनवरी तक विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर टीटलागढ़ में समाप्त होगी।
पढ़ें- अजय चंद्राकर को हाईकोर्ट से राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले की याचिका खारिज
बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर सेक्शन में 2 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक हर बुधवार एवं शनिवार को मरम्मत कार्यों के फलस्वरूप कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अम्बिकापुर से 01 घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 68740 बिलासपुर-पेण्ड्रारोड मेमू बिलासपुर से 01 घंटे देरी से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 68739 पेण्ड्रारोड-बिलासपुर मेमू पेण्ड्रारोड से आधा घंटे देरी से रवाना होगी। गाड़ी नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरमिरी से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। इसके अलावा 58702 -58701 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर का परिचालन अम्बिकापुर-अनूपपुर-अम्बिकापुर के बीच किया जाएगा। ये गाड़ी अनूपपुर-शहडोल-अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।
पढ़ें-दीपक सक्सेना बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल आज दिलाएंगी शपथ
इसके अलावा दुर्ग-कलमना, बिलासपुर-कटनी, अनूपपुर-अंबिकापुर और बीना-कटनी रूट में 23 जनवरी तक कई तारीखों में ब्लॉक रहेगा। इसके कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू एक-एक घंटे की देरी से छूटेगी। पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू भी आधे घंटे तक लेट होगी। चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर डेढ़ घंटे तक विलंब होगी। इसके अलावा बीना-कटनी सेक्शन में ब्लॉक से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।